Type Here to Get Search Results !

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर प्रखंड के घोषई पंचायत के बड़की बढ़ोना में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थल पर ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ जिला पदाधिकारी के द्वारा फीता काटकर किया गया।


 चौसा: मुख्यमंत्री सात निश्चय 2 के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर प्रखंड के घोषई पंचायत के बड़की बढ़ोना में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थल पर ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी विजय प्रकाश मीणा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के मौके पर जिला आधिकारी विजय प्रकाश मीणा  ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि गांवों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य शुरू किया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से कचरा प्रबंधन का कार्य सफल हो सकता है।एसडीएम एस जेड हसन ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखने में आम लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए सभी लोगों से अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की।  स्वच्छता सभी लोगों के लिए जरूरी है। सभी व्यक्ति को अपने घर के आसपास सफाई रखना चाहिए।वहीं मुखिया पप्पू शर्मा ने कहा कि प्रत्येक घर को हरा एवं नीला डस्टबिन कचरा रखने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हरा डस्टबिन में गीला तथा नीला डस्टबिन में सूखा कचरा सभी लोग रखेंगे और सफाई कर्मी उसका उठाव कर निस्तारण के लिए ले जायेंगे।पंचायत में एक ई-रिक्शा तथा वार्ड के लिए एक-एक पैंडल रिक्शा क्रय किया गया है। गीला एवं सूखा कचरा निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाया गया है जहां कचरा को जमा किया जायेगा। 


वहीं चौसा प्रखंड अन्तर्गत अरजपुर पूर्वी पंचायत के सोनवर्षा वार्ड संख्या 02 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -62 का मनरेगा एवं आई.सी.डी.एस. के संयुक्त अभिसरण से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा एवं उप विकास आयुक्त ,मधेपुरा श्री नितिन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के साथ ही जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा द्वारा गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सी.डी.पी.ओ. महिला पर्यवेक्षिका को ससमय केंद्र खोलने एवं बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया उनके द्वारा यह भी कहा गया कि किराये के मकान में संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को संबंधित वार्ड के विद्यालय एवं मनरेगा अभिसरण से आंगनवाड़ी केंद्र भवन बनवाते हुए संचालन किया जाएगा इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अभियान चलाकर विद्यालय में शिफ्ट करने तथा  विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड  हसन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, रश्मि कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर साहू ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ,अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वेता कुमारी एवं जनप्रतिनिधि,सेविका,सहायिका एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.