मधेपुरा: चौसा प्रखंड सहित इन दिनों पूरे बिहार में मौसम बदलने के साथ अचानक ठंड बढ़ गई है। बीते रविवार से लेकर आज सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि नमी 58 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। जिससे कंपन बढ़ गई है। ठंड शुरू होने के बाद दिसम्बर के 30 तारीख से ही इतनी ठंड पड़ने से लोगों में दहशत है। लोगों को अभी पूरे जनवारी की कडा़के की सर्दी की चिंता सताने लगी है। खास तौर पर कोसी क्षेत्र में आने वाले झंडापुर बासा ,मोरसंडा,अहुति, पणदही, मोरसंडा, धनेशपुर, बरिखाल जैसे प्रखंड के कई दियारा क्षेत्र में |
तपती ठंड शुरू हो जाने के बाद से सड़कों पर जल्दी ही सन्नाटा पसर जा रहा है। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। इधर मौसम में आए बदलाव से, जगह जगह लोगों द्वारा अलाव जलाकर, किसी तरह समय व्यतीत कर रहे हैं मार्केट क्षेत्र की बात की जाए तो ठंड के कारण बिक्री इतनी धीमी पड़ गई है कि, लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है।। फिलहाल सरकारी अस्तर से किसी भी तरह का अलाव का व्यवस्था अब तक नहीं किया गया है। फिलहाल लोगों को पूरा जनवरी ठंड से सतर्क रहने की जरूरत है।