फुलौत। चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत गाव स्थित धूमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह आयोजित होनेवाले शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में मंदिर समिति व ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गई तथा महोत्सव को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया गणेश पंडित ने कहा कि 18 फरवरी से महाशिव रात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जो 21 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन दोपहर के वक्त से रात्रि के 8:00बजे तक अयोध्या से आए कथावाचक बाबा रामबालक दास,ऋतिका भारद्वज, डाक्टर भागवत स्वरूप शास्त्री जी महाराज हरिद्वार एवं कई वक्ता भाग लेंगे। मुखिया बबलू रिसिदेव ने बताया कि महोत्सव के दौरान भव्य शिव बारात निकाला जाएगा तथा शिव विवाह संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए अभी से ही मंदिर की रंगाई पुताई एवं मंच तथा पंडाल बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक संपन्न होने के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने बरियारी धार में बने पोखर का भी निरीक्षण किया जहां पोखर को सौंदर्य बनाये रखने को लेकर आसपास के ग्रामीणों को गंदगी न फैलाने की बात कही ।।
मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया श्री गणेश पंडित, सचिव राजकुमार साह, कोषाध्यक्ष जगदेव् साह, वर्तमान सरपंच श्री सुभाष यादव, वर्तमान मुखिया बबलू ऋषिदेव,पूर्व मुखिया अखिलेश यादव, जयप्रकाश शर्मा, विनोद यादव, सोहन भगत बीरोमहंत,दिनेश मोदी, ललन कुमार गुप्ता रामचंद्र दास राजेंद्र यादव, नेताजी अर्जुन प्रसाद यादव विकास पंडित विश्वनाथ यादव सुरेश पंडित पारो पंडित, बृजमोहन चिरिनवाल उपस्थित थे।।