Type Here to Get Search Results !

फुलौत ओपी परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


 कोसी तट पर/ मो. शहंशाह कैफ की रिपोर्ट

मधेपुरा: चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत ओपी परिसर में आज  बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई  यह बैठक अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में गांव के संवेदनशील जगहों पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने कहा कि अफवाह से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। कुर्बानी के दिन जमा होने बाले खून को एक जगह गड्ढा कर डाल दें। कहीं भी ज्यादा भीड़ नहीं लगाना है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना तुरंत देने के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेगी।  फुलौत के मुखिया बबलु रिसिदेव, बिनोद कुमार भारती, सरपंच सुभाष यादव, लालू यादव एवं गणमान्य लोगों ने बताया कि फुलौत का इतिहास रहा कि हिदू-मुस्लिम हर पर्व साथ मनाते हैं, यहां कभी भी किसी तरह का भेदभाव देखने को नही मिला है, हम सब सभी धर्मों के त्योहार में एक साथ सहयोग से मनाते आये हैं। 

वही बैठक में चौसा के अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्थानीय पुलिस की मदद से सोमवार तक चौसा से लेकर फुलौत तक के बीच जिस जगह भी जलावन या फिर सड़क पर मकई सुखाने तक अतिक्रमण किया हुआ हो उसे फौरन जेसीबी की मदद से हटा दिया जाए नही मानने वाले  लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई कर मामला दर्ज करें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, चौसा के प्रशिक्षु बीडीओ अरविंद कुमार,अंचालधिकारी राकेश कुमार सिंह फुलौत ओपी अध्यक्ष शिशुपाल दास, फुलौत पुर्वी मुखिया बबलु रिसिदेव, मुखिया बिनोद कुमार भारती, सरपंच सुभाष यादव,लालू यादव, समिति सुभाष यादव, मजहर इमाम, मोरसंडा के मुखिया शेखर कुमार, महेश मोदी, अभिनंदन पासवान, आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.