चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत में बन रहे बीरपुर टू बिहपुर पुल एनएच 106निर्माण कार्य का आज जिला पदाधिकारी बिजय प्रकाश मीणा ने अपने पूरी टीम के साथ कार्य स्थल पर पहुचकर जायजा लिया। कार्य स्थल पर मौजूद संवेदको को कार्य मे तेजी लाने की बात कही उन्होंने बताया कि बीते 2 से 3 माह से काम से कार्य प्रगति काफी धीमी गति से चल रही है, केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के निर्देशानुसार पुल का पूर्णतः निर्माण कार्य 2024 में है, इसे हर हाल में निर्धारित समय पर पूर्ण करना होगा वहां मौजूद संवेदकों को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं एनएच मधेपुरा से फुलौत के बीच सड़क कार्य के उपर भी चर्चा किया उन्होंने बताया कि सड़क भी काफी जर्जर इस्थित में देखी गई है। जिसको लेकर आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसे भी सुधार किया जाएगा।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जेड हसन चौसा पश्चिमी के जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता, फुलौत पूर्वी मुखिया बबलू ऋषि देव पश्चिमी मुखिया विनोद कुमार भारती, मोरसंडा पंचायत के मुखिया शेखर कुमार, सहित फुलौत के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।।