मधेपुरा: चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत में इन दिनों अपराधी चरम पर है। मामला फुलौत पश्चिमी के वार्ड संख्या 03 की है। बीते बुधवार को फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि अपहरण मामले के एक आरोपी बस में सवार होकर बाहर भागने के में फिराक में है, तभी मौके पर पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । मालूम हो कि भीम कुमार शर्मा पिता अलखा शर्मा ने गांव के ही एक युवती का अपहरण कर युक्ति के साथ गायब हैं लड़की के परिजनों ने फुलौत ओपी में भीम कुमार भीम कुमार शर्मा तथा उनके पिता अलखा शर्मा सहित लड़की को गायब करने का आरोप लगाकर 115 / 23 मामला दर्ज करवाया है । वही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है आज सूचना मिली की उक्त कांड के आरोपी भीम कुमार शर्मा के पिता अलखा शर्मा फुलौत डाक बंगला चौक पर बस में सवार हैं वह कहीं बाहर भागने की फिराक में हैं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अलखा शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया । अनिल कुमार यादव ने बताया कि 115/23 केस के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया बाकी की तलाश जारी है।
फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव