मधेपुरा: चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में आवास दिवस मनाया गया। यह आवास दिवस प्रत्येक बुधवार को मनाया जाता है। बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विशेष रूप से बैठक में आवास को लेकर चर्चा हुई। आवास योजना को लेकर कई लाभुक 4 से 5 साल से कम्पलिट नहीं करने वाले लाभुकों को निर्देश दिया गया की एक महीने के अंदर आवास कार्य पूर्ण नहीं कराते हैं तो राशि की रिकवरी की जाएगी साथ ही कठौर करवाई की जाएगी। साथ ही बिचौलियों के द्वारा पैसे मांगने की शिकयत पर बिचौलियों के उपर भी करवाई की जाएगी। इस दौरान बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया की प्रत्येक बुधवार के आवास दिवस मनाया जाता है।आवास दिवस को लेकर पंचायत क्षेत्र के सभी इंकम्पलिट हाउस लाभुकों को बुलवा गाया। सभी लाभुकों को निर्देश भी दिया गया की यदि एक महीने के अंदर आवास कार्य पूर्ण नहीं कराते हैं तो राशि की रिकवरी की जाएगी साथ ही कठौर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की आवास को लेकर किसी प्रकार की समस्या होती है तो कार्यालय आके संपर्क करें और इसके बिच अन्य बिचौलियों के द्वारा पैसे की मांग की जाए तो उसकी सुचना तुरंत कार्यालय को दे ताकि बिचौलियों के उपर भी करवाई जाएगी।मौके पर मुखिया सुलेखा देवी , इंद्रावास सहायक चनरजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल, पंचायत सचिव हिमांशु कुमार, पंकज पासवान, छतिश कुमार, धर्मेंद्र यादव, कलीम अब्बास, सहित कई वार्ड सदस्य लोग मौजुद थे।