Type Here to Get Search Results !

ग्रामता पूजा के अंतिम दिन पूरा गांव रहा भक्तिमय. दूरदराज के श्रद्धालुओं की उमरी भीड़

 


 
 कोसी तट पर/मो0 शहंशाह कैफ

फुलौत: चौसा प्रखंड के फुलौत में आयोजित दस दिवसीय माता ज्वालामुखी का ग्राममाता पूजा धूमधाम के साथ आज संपन्न हो गया । पूजा को आज सुबह से ही लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखी जा रही थी । यह पूजा दुर्गा पूजा का दूसरा रूप माना जाता है और श्रद्धालुओं का मानना हैं कि फुलौत का वास,माता ज्वालामुखी की आस है।

-------------------
दस दिनों तक होती है ग्रामदेवी की पूजा:

मां ज्वालामुखी मंदिर में आयोजित दस दिवसीय ग्राममाता पूजन में दस दिनों से लगातार श्रद्धालुओं द्वारा अखंड मानस पाठ किया जाता है इस बार पूजा को भव्य बनाने के लिए शतचंडी यज्ञ का भी आयोजन किया गया, लगातार 10 दिनों तक रामकथा, शिव कथा जैसे कई देवताओं पर प्रवचन भी किया गया । पूजन के अंतिम दिन यानी आज शक्कर से बनी मिठाई करीब पाच सौ कुंडा में भरकर परिभ्रमण करते हुए धुमावती स्थान पूजन के लिए ले जाया जाएगा । इसके बाद ज्वालामुखी मंदिर परिसर में करीब दो सौ लागों को ब्राम्ह्ण भोजन कराकर दान स्वरूप दक्षिणा प्रदान किया जाएगा।
-----------------
पूजा को लेकर गांव में उत्साह:

यह पूजा कार्यक्रम मंदिर कमिटी एवं समस्त फुलौत ग्रामीण एवं युवा लोगो के देखरेख में किया जाता है। इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए श्री राम सेवा संघ के द्वारा लस्सी का भी व्यवस्था किया गया था जिसमें लगभग डेढ़ क्विंटल दही के साथ रूहआवज़ा चीनी सहित बर्फ को मिश्रित कर   लस्सी तैयार कर श्रद्धालुओं को पिलाई गई, वही ज्वालामुखी मंदिर परिसर के समीप युवा संघ के सदस्यों द्वारा शरबत का भी आयोजन किया गया।

-------------------
ग्रामीणों में है गजब की आस्था:

ग्राममाता पूजा को लेकर ग्रामीणों में गजब की आस्था देखी जाती है। ग्रामीणों का मानना है कि फुलौत माता का वास है। मां ज्वालामुखी की कृपा से यहां कभी भी अपराधिक घटनाएं नही होती है। बूढ़े पुराने लोगों का कहना हैं कि पहले महामारी से पूरा इलाका त्रस्त था। उसके बाद ग्रामीणों ने माता ज्वालामुखी के दरबार में पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी,तब जाकर यह महामारी रूक पाया। श्रद्धालु बताते हैं कि यहा पर भगवती का वास है। जो भी सच्चे मन से मा के दरबार में आकर अपनी कामना करते हैं। उसकी कामना पूरी हो जाती है। गाव में कभी कोई आपदा ना आये,शाति व्यवस्था कायम रहे,इसके लिए हम सभी ग्रामीण मिलकर मां भगवती की हर साल बड़े ही धूमधाम के साथ पूजन करते है। इस ग्रामता पूजा में दूरदराज के श्रद्धालु भारी संख्या में आकर माता ज्वालामुखी को शक्कर की मिठाई चढ़ाते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.