कोसी तट पर/ मो. शहंशाह कैफ
चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत के ग्राम सपनी वार्ड संख्या-11 में यागंती सीट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद जिसका ब्रांड नेम लक्ष्मी 1818 की ओर से आज किसानों के बीच फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सपनी के सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर बीच के बेहतर उपज की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की शुरुआत मां भवानी बीज भंडार के प्रोपराइटर दिलीप अग्रवाल जी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
कम्पनी के ओर से इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शंभू कुमार जी ने कंपनी के विभिन्न प्रकार के बीज और खेती करने के वैज्ञानिक तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि लक्ष्मी 1818 बीज मुंह बंद होने के कारण किसानों को बहुत ही पसंद आ रहा है, और आगे रबी मक्के के समय यह बीज ज्यादा लगाने के लिए मौजूद किसानबंधु सहमति जताई है। इस मौके पर कम्पनी के लोकल प्रतिनिधि मिथुन कुमार,छोटेलाल मेहता,प्रभु मेहता, पीयूष कुमार सिंह,सुरेश यादव सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।।