चौसा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रमजान- उल- मुबारक की अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर सभी मस्जिदों में नमाजियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण मस्जिद कमेटियों के द्वारा वजू का पानी सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र का बेहतर इंतजाम किया गया था। फुलौत के जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना आबिद हुसैन ने नमाज- ए- अलविदा जुमा अदा कराई। जबकि तराबीह मो. हाफिज मासूम रज़ा ने पढ़ाया।बीते गुरुवार को साऊदी अरब के चांद के मुताबिक ईद उल फितर का नमाज़ आज शुक्रवार को मनाया गया। उसकी के अनुसार भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अलबिदा का नामज आज शुक्रवार को नमाया गया जबकि ईद का नमाज शनिवार को मनाया जाएगा। नमाज- ए- अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम मोहल्लों में आज सुबह से ही चहल-पहल देखी गई।पंचायत के मुखिया द्वारा साफ सफाई भी कराई गई। छोटे-छोटे बच्चे आज नए-नए कपड़े पहन कर नमाज-ए-अलविदा जुमा अदा की। अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजी पूर्वाह्न 11:30 बजे से ही मस्जिदों में दाखिल होने लगे थे।
चौसा में माह-ए-रमजान की अलविदा जुमा की नमाज अदा- कल है ईद
April 21, 2023
0