Type Here to Get Search Results !

कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड ने फसल की कटाई कर फसल का प्रदर्शन किया।

 

मधेपुरा जिले के चौस प्रखंड मुख्यालय के चौसा पूर्वी पंचायत के टपका टोला में कावेरी सीड्स कंपनी ने  तरुण  मंडल के खेत मे किसानों के बीच फसल  की कटाई कर कावेरी 4210 के उपज  को दिखाया  ।मौके पर कंपिनी के रीजनल मैनेजर  चंदन कुमार ने किसानों को मक्के की अच्छी उपज पाने के लिए व फसल प्रबंध के बारे में बताया। और अच्छी बीज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। कावेरी मक्का 4210के बारे में किसानों के खेतों में दिखाया गया।


किसानों ने कावेरी कंपनी की सहारना की, किसान तरूण मंडल ने कहा कि कावेरी कंपनी की मक्के की बीज 4210 अचछा उपज हैं चमकदार और सुखा है जिससे व्यापारी अन्य मक्का से 50 रुपए  ज्यादा देकर खरीद लेते हैं भिखारी मंडल ने कहा की  कावेरी 4210 मे भोररहा और ठोला नही हुआ है जब की इस बैहियार मे जयादा ठोला हुआ है । मौके पर अनिल साह गोपाल साह पृथ्वीमंडल, विसुनदेल मंडल, अजय मंडल एरिया मैनेजर अबुसालेह सिद्दीकी छेत्रीय करमी अमर कुमार मिरतुंजय झा  आदि किसान व विक्रेता मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.