मो. शहंशाह कैफ की रिपोर्ट
मधेपुरा: चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत के डाकबंगला चौक, बड़ी खाल सहित कई जगहों का अनुमंडल पदाधिकारी ने बीते सोमवार को निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ एसजेड हसन ने फुलौत में बन रहे कोसी नदी के ओवर ब्रिज एवं प्रस्तावित निर्माणाधीन एनएच 106 का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओ ने फुलौत एवं आसपास के कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर बाढ़ से पूर्व तैयारी पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर कई चिन्हित जगह पर संपर्क पथ एवं जलमग्न में जाने वाले इलाके में सरकारी स्तर पर नाव परिचालन सहित कई मुद्दे पर चर्चा की गई।
एसडीओ ने कहा कि कोसी नदी पर बन रही ब्रिज का स्थिति का भी उन्होंने मुआना किया है उन्होंने कहा कि आगामी बाढ़ को देखते हुए इस बार पूर्व से ही तैयारी जारी रहेगा ताकि आने वाले समय में पीड़ितों को किसी प्रकार का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े उन्होंने कहा कि बाढ़ आश्रय स्थल एवं ऊंचे शरण स्थली केंद्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है एवं बाढ़ के दौरान सूखा राशन वितरण करने सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य अनिकेत मेहता ,मुखिया बबलू ऋषि देव, विनोद कुमार भारती, वार्ड सदस्य कमल किशोर साह, राजकुमार यादव, राकेश साह आदि मौजूद थे।