कोसी तट पर//मो. शहंशाह कैफ की रिपोर्ट
चौसा। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है। युवाओं व छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर श्रद्धा उमड़ पड़ा है। प्रखंड के विभिन्न संस्थानों से लेकर विभिन्न मोहल्लों में युवा पूजा की तैयारी में लगे हैं। इधर, मूर्तिकार भी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं सजावट की सामग्री व पूजन की सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी अपनी दुकाने सजाने लगे हैं।
प्रखंड के के चौसा फुलौत लौवालगान, धनेशपुर मोरसंडा,चिरौरी,कलासन आदि स्थानों पर मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इसके साथ ही विभिन्न पूजा समिति के युवा भी मूर्तिकार के पास पहुंच कर मोल जोल कर प्रतिमा को बुक कराने में लगे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा का मूल्य एक हजार से दस हजार तक बताया जा रहा है। वहीं कुछ युवा दरभंगा से भी प्रतिमा लाने की जुगत में हैं। इसके साथ ही पूजा की तैयारी को लेकर युवा साउन्ड लाइट व पंडाल को भी बुक कराने में लगे हैं। विभिन्न समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती की तैयारी भी की जा रही है।