ईश्वर पाने का एक मात्र रास्ता हैं वे है साधु के संग:स्वामचौसा प्रखंड के अन्तर्गत तिल्लराही गांव में दो दिवसीय 11वा चौसा प्रखण्ड अधिवेशन संतमत सतसंग समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन आलमनगर विधानसभा के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक श्री नरेन्द्र नारायण यादव द्वारा फीता काट कर विधिवत् उद्धघाटन किया ।
वहीं पूज्य आचार्य महर्षि मेही परम् शिष्य स्वामी योगानंद परमहंस जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि मोह माया की बंधन से मुक्ति पाने के सत्यसंग में आना जरूरी हैं इसके लिए झूठ,चोरी,नशा , हिंसा,व्यविचार को तजना होगा तभी आप ईश्वर से स्नेह जोड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा की परमात्मा ने सारी दुनियां की रचना करके इसे चौरासी योनियों में बांट दिया है।वहीं पूज्य आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज ने कहा कि संसार में रहने वाले प्रत्येक मनुष्य को उसके कर्म के अनुसार ही उसे पहचान और फल मिलता है। पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधान सभा विधायक श्री नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा की मनुष्य को क्रोध का परित्याग कर और महिलाओ के मोहपाश से बचकर रहना चाहिए। मधुर वचनों के धनी और दुसरो के निंदा से दुर रहने वाले सत्य पुरुष पृथ्वी के अलंकार है। वहीं उद्धघाटन कर्ता ने भी बारी बारी से अपने वक्ताओ से संबोधित किया। इस कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि के रूप में रुपौली प्रखंड की पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक विमा भारती, राजद नेता नवीन निषाद, चौसा पश्चिमी के जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता एवं चौसा प्रखंड की प्रमुख श्रीमती रानी भारती रही। जबकि उद्घाटन करता के रूप में विधायक नरेंद्र नारायण यादव जी रहें। इस कार्यक्रम में चौसा प्रखंड सहित दूरदराज के कई वक्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग देखे गए।।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधी मिथलेश कुमार उर्फ़ धक्का यादव, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव , सरपंच प्रतिनिधि गोपाल यादव,पंचायत समिति सदस्य शशि कुमार दास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश शर्मा, इंजीनियर नवीन कुमार , शिवनंदन भगत, चंदेस्वरी शर्मा, भूमनेस्वरी शर्मा, पूर्व उप प्रमुख ह्रदय नारायण शर्मा, मनोज सिंह,आदि मौजूद थे।