Type Here to Get Search Results !

पिकअप में लाद कर फुलौत लाई जा रही थी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद , ऐसे खुला राज


मधेपुरा:-  चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत ओपी पुलिस को शराब के मामले में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।   बीते बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को जानकारी मिली कि सफेद कलर की पिकअप वाहन पर कुछ मुड़ी के सामान के आर में  अंग्रेजी शराब लेकर फुलौत की ओर आ रही है। जानकारी मिलते ही फुलौत ओपी अध्यक्ष अपने तमाम पुलिस बल के साथ धनेशपुर के समीप पहुंचकर वाहन की जांच की तो पता चला कि वाहन के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब है जिसके बाद फौरन पिकअप वाहन ड्राइवर एवं गाड़ी समेत पुलिस बल के द्वारा अपने कब्जे में लेकर फौरन  ओपी परिसर लेकर आया गया। जहां शराब के कार्टून की गिनती की गई तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया।।  पुलिस को झांसा  में लेने के लिए  शराब के ऊपर मुड़ी की बोरी रख दी गई थी। जिससे यह लगे  कि   सामान किसी किराने की दुकान के लिए ले जाया जा रहा है। डीएसपी सतीश कुमार ने फुलौत ओपी परिसर में मीडिया से बात करने के क्रम बताया कि फुलौत ओपी अध्यक्ष को जानकारी मिली थी कि किसी पिकप वाहन से शराब फुलौत लाई जा रही है जिसके बाद फुलौत ओपी अध्यक्ष द्वारा ड्राइवर, पिकप वाहन सहित 39 कार्टून यानी 1104 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। 

गिरफ्तार किए गए वाहन संचालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसका नाम रामवरन कुमार है  जो भगलपुर जिला का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी  नौगछिया से फुलौत लेकर आ रहे थें लेकिन वाहन में में शराब की जानकारी हमें नही थी  केवल फुलौत बाजार में मूरी के बोरी को उतारने के लिए बोला गया था फिलहाल इनके सन्दर्भ में कुछ भी जानकारी हमें नही है। 

ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि शराब किसकी है ये अभी खुलासा नही हो पाया है फिलहाल गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है मामला का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा ।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.