Type Here to Get Search Results !

मोरसंडा में हजरत दाता अनजान शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स आयोजित की गई।

चौसा प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा में रविवार को हजरत दाता अनजान शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। अकीदतमंदों द्वारा दाता के मज़ार पर चादर पोसी व फ़ातिया खानी पढ़ी गयी। दाता के मजार पर सभी वर्गों के लोगों ने हाजरी लगकर अपनी मुरादें पूरी होने की कामना की। उर्स के मौके पर एक दिवसीय अजीमुश्शान मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया । 

जिसमें इलाके  के मशहूर खतीब मौलाना अब्बास चतुर्वेदी साहब ने हज़रत अंजान शाह के ऊपर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह बुजुर्ग भागलपुर के सिलसिले साहवाजिया से ताल्लुक रखते थे। और यह बुजुर्ग आले रसूल हैं, और यह तकरीबन ढाई सौ वर्ष पहले के बुजुर्ग हैं। यह अल्लाह वाले अपने गांव को छोड़ कर दूसरे इलाके में पहुंचकर लोगों को सीधी राह पर चलने की हिदायत दिया करते थे।उनकी करामात सेे इलाके के लोग फैजयाब होते आ रहे हैं।और उनके दरबार में अकीदतमंद द्वारा हजारों की तादाद में सभी जातियों के लोग पहुंच कर अपनी मुराद पूरी होने की कामना करते हैं। 

हाफिज अजमत एवं हाफिज तंजीर साहब ने वली के शान में तकरीर के दौरान कहा कि वली हमेशा इंशान को सच्चे मार्ग पर चलने की सलाह दिया करते थे कोई किसी को बिना बुलाए भी  इनका करम ऐसा है कि इनके मजार पर लोग खींचे चले आते हैं। प्रोग्राम को और भी चार चांद लगाने के लिए नात खां के रूप में मो फरियाद साही, अब्दुस्समद, हाफिज फुरकान रजा ने बुजुर्गों के शान में अपनी नातिया कलाम के जरिए लोगों के दिलों को बाग बाग कर दिया। जबकि प्रोग्राम  के मंच संचालक यानी नकीब के रूप में हाफिज मो. आरिफ  एवं हाफिज मो. अब्दुल रहमान साहब ने खूबसूरती अंदाज में की गई।


व्यवस्थापक के रूप में बंबम पंडित, राजेश कुमार मो. हफीज आमिर रजा मो. शहंशाह कैफ ने की। मौके पर चंदा पैना फुलौत सहित विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.