Type Here to Get Search Results !

फुलौत में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर- श्री यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

 


मधेपुरा:- चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत के धूमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज  तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महात्सव को लेकर विधिवत शुभारंभ आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक श्री नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही मंदिर परिसर के प्रांगण में पर्यटन विभाग के द्वारा बने विवाह भवन का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया। धूमेश्वर महादेव मंदिर परिसर के कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष तीन दिवसीय  दोपहर के 12:00 बजे दिन से लेकर रात्रि के 9:00 बजे तक बाहर से आए कई  कर्ताओं द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाता है। इस बार के आयोजन में उत्तराखंड के हरिद्वार से प्रवचन कर्ता के रूप में कृतिका भारद्वाज, खगरिया के डुमरिया से अंतरराष्ट्रीय प्रवचन कर्त्ता बाबा रामबालक दास, मध्य प्रदेश के झांसी से रजनी देवी रामायणी को आमंत्रित किया गया है जिससे हजारों की संख्या में श्रद्धालु इनके वक्ताओं से भक्तिमय होते दिखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि फुलौत की इस महान धरती पर सैकड़ों देवी-देवताऐं विराजमान है जिस मंदिर परिसर में हम आज आप लोगों के बीच आए हुए हैं वह पुरानी धरोहर हैं  यहां माता धूमावती का सभी के लोग सभी लोगों के ऊपर कृपा बनी रहती है। बीते वर्ष इसी जगह पुरानी मंदिर हुआ करती थी आज स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ सौंदर्य में पूर्ण माता धूमेश्वर महादेव मंदिर काफी खूबसूरत बन चुकी है यह गांव वाले के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। 


उन्होंने यह भी बताया कि मोह माया की बंधन से मुक्ति पाने के इस प्रकार के आयोजन में आना जरूरी हैं इसके लिए झूठ,चोरी,नशा , हिंसा,व्यविचार को तजना होगा। तभी ईश्वर से स्नेह जोड़ सकते हैं। मौके पर चौसा पश्चिमी के जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया बबलू रिसिदेव  मंदिर कमिटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया श्री गणेश पंडित, सचिव राजकुमार साह, कोषाध्यक्ष जगदेव् साह, वर्तमान सरपंच श्री सुभाष यादव, वर्तमान मुखिया बबलू ऋषिदेव,पूर्व मुखिया अखिलेश यादव, जयप्रकाश शर्मा, विनोद यादव, सोहन भगत  बीरोमहंत,दिनेश मोदी, ललन कुमार गुप्ता रामचंद्र दास राजेंद्र यादव, नेताजी अर्जुन प्रसाद यादव विकास पंडित विश्वनाथ यादव सुरेश पंडित पारो पंडित, बृजमोहन चिरिनवाल आदि उपस्थित थे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.