पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय व सहयोग को मजबूत करने के लिए बिहार पुलिस दिवस का आयोजन किया
मो. शहंशाह कैफ की रिपोर्ट
चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत ओपी परिसर में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय व सहयोग को मजबूत करने के लिए पुलिस दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत सोमवार को फुलौत ओपी परिसर में फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस बल एवं चौकीदार द्वारा जन सहभागिता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 20 से 26 फरवरी तक पूरे जिले में विभिन्न थाना पुलिस जिले भर के हर गांव और हर वार्ड में बाइक से पहुंचेगी। बाइक रैली के माध्यम से पुलिस प्रत्येक गांव एवं वार्ड तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगी। पुलिस सम्पर्क से समर्पण की भावना लिए और जनता की समस्याओं से अवगत करने के लिए बाइक रैली के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी। बाइक पर सवार पुलिस जवान लोगों से जाकर बात करेगें। जनता की शिकायत सुनेंगे और सुझाव भी लेगें। इस बार बिहार पुलिस सप्ताह का थीम जन-जन की ओर बढ़ते कदम है। पुलिस दिवस के मौके पर अंतिम दिन 27 फरवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया रक्तदान सरकारी रक्त अधिकोष में जमा होगा। जो जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। इसके अलावा पुलिसकर्मियों द्वारा बिहार पुलिस के विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी देगें। बिहार पुलिस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय व सहयोग को मजबूत करना होता है। इस दौरान अलग-अलग दिनों में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बाइक रैली के माध्यम पुलिस हर गांव और हर वार्ड तक पहुंचकर लोगों से जुड़ेगी। लोगों को जागरूक किया जाएगा।