चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत के तिरासी टोला में में बीते रात्रि को लगभग 10 लोगों का घर जलकर राख हो गया जबकि कई लोग राहत बचाव के क्रम जख्मी हो गए। यह घटना निषाद समुदाय के लोगों के घरों की है, घटना के बाबत बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल पाया है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग ने भयावह रूप ले लिया और एक-एक कर सभी घर जलकर राख हो गए। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए। परिजनों के अनुसार आग लगने से लगभग दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं इधर घटना की सूचना मिलते ही फुलौत ओपी अध्यक्ष द्वारा दमकल को सूचना दी गई वाहन जबतक पहुंची की तबतक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था । घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया । यह घटना बीते रात्रि के लगभग 2:30 बजे की है, आग को काबू करने के लिए लगभग ढाई घंटा लोगों ने कड़ी मशक्कत की तब जाकर आग पर काबू पाया गया । एक पीड़ित कर्ज लेकर बेटी की शादी के लिए घर में रुपए रखे थे वो भी जल गया. घर में रखे टीवी, राशन सहित कागजात जलकर राख हो गया। घटना को लेकर लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।।
फ़िलहाल फुलौत पश्चिमी पंचायत के मुखिया विनोद भारती के द्वारा सभी पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों के बीच जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की बात की है।।