चौसा प्रखंड क्षेत्र के पैना पंचायत एवं फुलौत पश्चिमी पंचायत में चौसा प्रखंड के प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं वार्डो का भ्रमण कर प्रधान मंत्री आवास योजना की जांच शुरू कर दिया । जांच के दौरान लाभार्थियों को अविलंब आवास बनाने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान बीडीओ अरविंद कुमार ने आवास लाभार्थियों से मिलकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करते हुए आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने लाभुकों को कहा कि आवंटित राशि की निकासी कर लेने से परेशानी हो सकती है ऐसे चेतावनी के बाबजूद आवास निर्माण नहीं कराते है तो सीधे राशि की रिकवरी की जाएगी साथ ही भवन निर्माण पूरा नहीं करने के आरोप में विधि सम्मत कार्यवाई भी की जाएगी। लाभार्थी को यह बताया गया कि अगर वे भवन निर्माण कार्य प्रारंभ एक सप्ताह के अंदर नहीं करेगें तो दुसरी किस्त नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिए राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य नहीं कराने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा और राशि वसूली जाएगी। वहीं पूरी निरक्षण की बात की जाय तो इस दौरान विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरिक्षण किया गया, जहां व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं पठन पाठन कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।
आवास निर्माण के लिए राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य नहीं कराने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा- अरविंद कुमार प्रशिक्षु बीडीओ चौसा
March 02, 2023
0
Tags