चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा बस्ती में सब ए बारात पर्व को लेकर एक दिवसीय जलशा कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। जलसा को सफ़ल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के मोहम्मद मोनाजीर आलम,मोहम्मद शोएब आलम,मोहम्मद जहांगीर आलम,मोहम्मद दिलदार आलम, सी ए टुडे लाइव न्यूज के संवाददाता मोहम्मद अंसार आलम,मोहम्मद सैयाद आलम,मोहम्मद प्रवेज आलम, ने बताया कि मंगलवार से चौसा बस्ती में सब ए बारात पर्व को लेकर एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चल कर आ रहे भागलपुर से मौलाना कारी साहेब एवं मौलाना ओल्लामा साहेब मधेपुरा से मौलाना मोक्करीर साहेब, चौसा के ऐजाज साहेब एवं अब्दुल रहमान और मौलवी मोहम्मद सहादत अली के द्वारा तकर्रीर, शायर , नाते खा , मुक्करीर, पेश कर अपना जलवा विखरेगे।वहीं साफ़ सफ़ाई के साथ विभिन्न जगहों पर सफ़ाई का कार्य पूर्ण कर चुके है। कार्यक्रम में आने वाले बंदे के लिए भव्य पंडाल, रौशनी, पेयजल, लाउडस्पीकर, शिरनी सहित सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान किसी भी व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए एक दर्जन स्थानीय कार्यकर्ता को तैनात किया गया है।
चौसा बस्ती में सब ए बारात पर्व को लेकर एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी।
March 07, 2023
0
भागलपुर एवं मधेपुरा से चल कर आ रहे मौलाना तकर्रीर, शायर , नाते खा , मुक्करीर, पेश करेगें।
Tags