Type Here to Get Search Results !

फुलौत में होली की धूम, जमकर उरे अबीर और गुलाल -


 फुलौत : प्रेम और भाईचारे एवं रंगों का त्योहार फगुआ फुलौत के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा परंपरागत तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर बच्चे-बूढ़े, महिला-पुरूष, युवक-युवतियां सभी होली के रंग में रंगे दिखे। लोगों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं पैर छूकर बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त किया। बुधवार के सुबह होते ही लोगों का होली का खुमार लोगों पर दिखाई देने लगा इस बीच मौसम की तरह थर्ड डे की गई जिसके कारण थोड़ा सा बूंदा बूंदी होता दिखाई दिया । वहीं बच्चे एवं युवाओं की टोली हाथों में रंग-पिचकारी लेकर होली खेलने में जुट गए। यहां हिदू-मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ होली की खुशियां मनाते देखे गए। लोग जाति-धर्म भूलाकर एक-दूसरे के घर जाकर पुआ-पकवान का लुत्फ उठाया ।

फुलौत ओपी के तमाम पुलिस बल द्वारा  विभिन्न क्षेत्रों मे गस्त करते रहे। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तत्पर रही। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहे। शाम होते ही चैतार गाने वाली मंडली के सदस्यों ने ढोल व मृदंग की ताल से समस्त ग्रामीणों को होली के रंग में रंग दिया। दोपहर बाद हर छोटे अपने से बड़ों के चरणों में अबीर डाल आशीर्वाद लिया। लोगों ने एक-दूसरे से गला मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।

 फुलौत बाजार, डाकबंगला चौक, तिरासी टोला, केलाबारी, धनेशपुर चौक, मोरसंडा गोट बस्ती, झंडापुर टोला आहुति सपनी , फुलौत पुर्वी और पश्चिमी टोला समेत विभिन्न क्षेत्रों के चौक चौराहे पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन कर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाया गया। इसी दरमियान बी लव नेटवर्क के टीम के सदस्यों ने भी अपने सफेद कुर्ता में लोगों लगाकर होली के माध्यम से संदेश साझा करने का काम किया है।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.