Type Here to Get Search Results !

फुलौत के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, सभी ने फोटो पर पुष्प चढ़ाकर किया नमन

 



कोसी तट पर / मो. शहंशाह कैफ की रिपोर्ट

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तियर टोला के प्रांगण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन  द्वारा बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका सहित फुलौत के तमाम जनप्रतिनिधि एवं मौजूद ग्रामीणों ने भी बाबा साहब अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाए।
 शिक्षक रामबालक मेहता द्वारा बताया गया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता रहे। संविधान को लिखने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बाबा साहब की जयंती जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने के रूप में भी मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान मुखिया विनोद कुमार भारती द्वारा बताया गया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज से छुआछूत मिटाते हुए समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया।



बाबा साहब बहुत ही सरल स्वभाव व उच्च विचार रखते थे हम सभी को उनके पद चिन्हों पर ही चलना चाहिए ताकि समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सके। उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध किया था और समाज को मैं सुधार लाने का काम किया था। उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने का काम किया समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इसी वक्तव्य के साथ विद्यालय के शिक्षक प्रवेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों को विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में उच्च स्तरीय अंक करने वाले 5 बच्चों को तमाम जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित भी कराया गया।





मौके पर 

जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता
मुखिया विनोद कुमार भारती
फुलौत पुर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव
सरपंच लालू यादव 
उदय कुमार वार्ड सदस्य
अमलेश राय पूर्व संकुल समन्वयक, श्यामदेव पासवान पूर्व पं स,
राज सिंह यादव, राजेश कुमार राजन प्रधानाध्यापक
शिक्षक - प्रमेन्द्र कुमार, अशोक चौधरी, प्राणेश कुमार, दीपक कुमार राजन
शिक्षिका - प्रिया रानी, जाकिया खातुन, अनुसूईया कुमारी, रेणु कुमारी, मंजुषा कुमारी, नेहा कुमारी 
कविता भारती नव प्रा वि शैलेश स्थान फुलौत
सुधा कुमारी नव प्रा वि पासवान टोला
सुनील कुमार सिंह नव प्रा वि घसकपुर
इसके अलावे सैकड़ों की संख्या में छात्र /छात्रा एवं अभिभावक  मौजूद थें।




tag:- KOSI TAT PAR,PHULAUT,LOCAL UPDATE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.