चौसा प्रखंड फुलौत पुर्वी पंचायत अवस्थित पंचायत सरकार भवन में मुखिया बबलू रिसिदेव की अध्यक्षता में मंगलवार को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसके दौरान पंचायत के कई वार्डों से लोग जूट कर एवं पंचायत के वार्ड सदस्य अपनी अपनी समस्या रखी।। जहां स्थानीय मुखिया बबलू रिसिदेव उप मुखिया पति गोपाल साह एवं उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों द्वारा सारी समस्याओं पर विचार-विमर्श की गई । समस्या से संबंधित आवेदन एवं मौखिक समस्या संबंधित बाहर से आई अधिकारियों को अवगत कराया गया। त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुखिया द्वारा दिशा निर्देश भी दिया गया।
पंचायत सरकार भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में पेयजल की समस्या, आवास योजना में मजदूरी का भुगतान, राशन कार्ड लाभुकों को कार्ड रहते राशन नहीं मिलने की समस्या,मनरेगा, पेंशन आदि समस्याएं रही। मौके पर रोजगार सेवक रामदेव दास अनंत कुमार, मुखिया बबलू रिसिदेव उप मुखिया पति गोपाल साह, एसएआरपी अनीता देवी,मनीषा कुमारी, रिंकी कुमारी, कविता कुमारी,अम्बिका यादव डीलर, विनोद कुमार रजक,अजिर आलम,रिंकी खान, वार्ड सदस्य कमलकिशोर साह, मुन्ना साह,शंकर साह, सोनु मलिक, तनुकलाल यादव, विक्रम कुमार, आदि मौजूद थे।